Tuesday, 12 May 2020

Dark Web क्या है ( What is Dark Web in Hindi )

क्या आप जानते है की Dark Web क्या है ( What is Dark Web in hindi ) और ये कैसे काम करता है | आजकल लगभग सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है | लोग तरह – तरह की कामों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते है जैसे News पढ़ना , Video देखना , Social Media का इस्तेमाल करना आदि | हम लोग ज्यादातर Information एक्सचेंज करने के लिए Web का इस्तेमाल करते है जिसे World Wide Web कहा जाता है |



आप तो जानते ही हैं की Web पर जो भी Information है उसे हम बड़ी आसानी से अपने Web Browser की मदद से Access कर सकते है | लेकिन आपको ये जानकर बड़ी हैरानी होगी की हम इंटरनेट पर जो भी चीज़े Daily Access करते है और जिसको हम बड़ी आसानी से किसी भी सर्च इंजन में सर्च कर सकते है , वो पूरे इंटरनेट का सिर्फ 4% है बाकी का 96% एक आम आदमी सर्च नहीं कर सकता | 
जितने भी सर्च इंजन है जैसे Google , Bing , Yahoo , ये सिर्फ पूरे Web का सिर्फ 4% ही Explore कर पाते है | इससे ये पता चलता है की इंटरनेट का बहुत बड़ा हिस्सा हमारी पहुँच से बाहर है | इंटरनेट के इस सबसे बड़े हिस्से को ही Deep Web और Dark Web कहा जाता है | आगे इस लेख में पूरी Detail के साथ जानेंगे की Dark Web क्या है और लोग इसे खतरनाक क्यों कहते है ? 




हम जो इंटरनेट या Web use करते है वो तीन भागों में बटा हुआ है जो नीचे दिए गए है –
  1. Surface Web 2. Deep Web 3. Dark Web
इसमें Surface Web वह वेब है जिसे सर्च इंजन जैसे Google , Bing आदि के द्वारा Explore किया जा सकता है , मतलब Surface Web के अंदर जितनी भी Websites आती है उन्हें हम इन सर्च इंजन के द्वारा Open कर सकते है | इसके अलावा, Web का वह हिस्सा जो इन सर्च इंजन के द्वारा Explore नहीं किया जा सकता है क्योंकि Google और अन्य सर्च इंजन को इन Website को Index और Crawl करने से मना कर दिया जाता है |

लेकिन अगर हमारे पास उस वेबसाइट का यूआरएल है तो  उस वेबसाइट को सर्च इंजन के द्वारा Open किया जा सकता है लेकिन ये पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहते है | इस प्रकार के Web को Deep Web कहा जाता है | इसमें Banking Information , Database की जानकारी , Secret Agency की जानकारी रहती है | 
इसके अलावा, Dark Web पूरे Web का एक ऐसा हिस्सा है जो ना तो किसी सर्च इंजन जैसे Google आदि के द्वारा सर्च किया जा सकता और ना ही उन्हें Open किया जा सकता है | एक Dark Web के वेबसाइट को एक सामान्य Browser जैसे Chrome , Opera , Firefox आदि के द्वारा Open नहीं किया जा सकता है | इसे एक अलग ब्राउज़र से open किया जाता है जिसे Tor Browser कहा जाता है | Tor Browser को Dark Web Browser भी कहा जाता है | 
Dark Web को इंटरनेट काला हिस्सा कहा जाता है क्योंकि Dark Web में सभी illegal चीज़े होती है जैसे Drug Selling , Hacking , Pornography आदि | डार्क वेब में ये चीज़े इसलिए होती है क्योंकि डार्क वेब में किसी को भी Track करना मुश्किल होता है | 

No comments:

Post a Comment

https://sumittripathilove.blogspot.com/

लेपटॉप को अपने नाम से कैसे चालू करे (How to turn laptop on your name) हिंदी में

हेलो दोस्तों आज मै  आप का दोस्त सुमित त्रिपाठी आप  को बताने जा रहा हूँ  की PC  को अपने नाम से कैसे OPEN करे  तो चलो शुरू करते है